Weather News : राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आसमान में बादलों ने डेरा जमाया हुआ है. बावजूद इसके लोग बारिश होने की आस लेकर आसमान में तकतकी लगाए बैठे हैं.(Weather )बारिश न होने के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अलग अलग जिले उमस भरी गर्मी से एक बार फिर जूझ रहे है.
दिल्ली में अलर्ट जारी- बीते मंगलवार को भी सुबह से ही राजधानी और एनसीआर में तेज धूप निकलने से गर्मी की मार जारी थी. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी कि 7 अगस्त को दिल्ली के अलावा अलग-अलग राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Read also- स्पीकर बिरला के प्रयासों से राजस्थान को मिलेगी 265 मेगावाट अतिरिक्त बिजली
Read also- सावधान : 35 पुराने स्मार्टफोन्स में बंद होगा WhatsApp, लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं
जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?- अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है..