Nepal Helicopter Crash: नेपाल के राजधानी काठमांडू से दर्दनाक खबर सामने आई बता दें कि नुवाकोट के शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार चीनी सैलानियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। ‘माय रिपब्लिका’ अखबार की खबर के मुताबिक, पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में हादसे की जगह से पांच शव बरामद किए हैं।
Read Also: स्वदेश लौटीं मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रचा है इतिहास
नेपाल पुलिस ने क्या कहा? ये हादसा उस वक्त हुआ जब नेपाल का ‘एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर 9एन-एजेडी’ काठमांडू से रसुवा जा रहा था।हेलीकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9एन-एएनएल) को हादसे की जगह पर भेजा गया।खबर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे, जिनमें चार चीनी टूरिस्ट शामिल थे।त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया।
Read Also: जींद में मनाया जा रहा है राज्य स्तरीय तीज महोत्सव, 30 हजार महिलाओं को कोथली देंगे CM सैनी
पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि हादसे की जगह से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं।खबर में कहा गया कि पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है और एक शव के बुरी तरह जल जाने की वजह से उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।इससे पहले, 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी और विमान का कैप्टन ही बचा था।
