Uttar Pradesh: हाल ही में ऊपरी इलाकों में हुई बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं। इसकी वजह से शहर के बघाड़ा जैसे रिहायशी इलाकों के घरों में पानी घुस गया है।
Read Also: स्वतंत्रता दिवस से पहले विशाल तिरंगा मेले का आयोजन, 10,000 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
इलाके में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं रहते हैं। घरों में पानी भरने से अब उन्हें दूसरी जगहों का रूख करना पड़ रहा है। इससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, जिला प्रशासन हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है। उनके मुताबिक आने वाले दिनों में नदियों में पानी अगर खतरनाक लेवल तक बढ़ता रहा तो जरूरी कदम उठाने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।
