Cyber Crime: अब साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से ठगी कर रहे हैं। साथ ही, घटना के दौरान पीड़ित के सभी संचार उपकरणों को नियंत्रित करते हैं और फिर अपनी इच्छा से संचालित करते हैं। जयपुर के बाद अब जोधपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है इस बार जोधपुर ITI की एक प्रोफेसर को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और उन्हें 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा।
Read Also: UPI Payment Scam: अगर आप भी इस्तेमाल करते है UPI पेमेंट तो इस स्कैम से हो जाएं सावधान
इसके साथ ही बदमाशों ने चेक से RTGS कराकर उनके खाते से 11 लाख 97 हजार रुपए निकाल लिए। प्रोफेसर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, करवड थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया। कि 1 अगस्त को बदमाशों ने कई फोन किए। प्रोफेसर ने बताया कि उनका एक पार्सल मुंबई में आया है, जिसमें एमडी नशे की सामग्री है। साथ में कई Passport व credit card भी हैं। मुंबई Cyber Crime ब्रांच को रिपोर्ट करें। बाद में अपराधी ने खुद ही प्रोफेसर का फोन क्राइम ब्रांच में भेजा। वहां से बताया गया कि आप एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस गए हैं। मदद करें वरना गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
Read Also: Vinesh Phogat: विनेश फोगाट प्रकरण में खेल पंचाट ने 16अगस्त तक टाला फैसला, महाबीर फोगाट ने दिया ये बयान
बता दें कि बदमाश ने खुद को मुंबई Cyber Crime ब्रांच का पुलिसकर्मी बताकर प्रोफेसर को निरंतर सर्विलांस पर रखने की धमकी दी। प्रोफेसर ने फिर मोबाइल कंट्रोल लिया। कैमरा चालू रखें। स्क्रीन शेयर की गई। प्रोफेसर को कोई संपर्क नहीं हो सका। skype भी उनके लैपटॉप पर था। online report भी ली गई। उसके अगले दिन किसी ने खुद को DCP बताकर गिरफ्तार करने की धमकी दी।
1O दिन सर्विलांस पर रखने के बाद वित्तीय वेरिफिकेशन की चर्चा हुई, जिसमें सभी खातों और धनराशि को एकत्र करने की कोशिश की गई। लेकिन नेट बैंकिंग से नहीं 12 अगस्त को उससे RTGS द्वारा बैंक के एक खाते में चेक से 11 लाख 97 हजार रुपए भेजा जाता है। इसके बाद संपर्क नहीं रहता है। उस समय प्रोफेसर को पता चलता है कि उसके साथ साइबर क्राइम हुआ है। जोधपुर साइबर थाने में शिकायत करने पर उसका अकाउंट रोका गया। प्रोफेसर ने इसके बाद करवड थाने में रिपोर्ट दी, जहां मामला दर्ज किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
