पेरिस ओलंपिक से घर वापसी पर पहलवान विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत

Delhi: Wrestler Vinesh Phogat gets warm welcome on her return home from Paris Olympics, vinesh phogat, vinesh phogat india returns, vinesh phogat news, vinesh phogat balali village, vinesh phogat news, vinesh phogat age,vinesh phogat disqualified,vinesh phogat wrestling,vinesh phogat olympics,vinesh phogat latest news,vinesh phogat olympics 2024,vinesh phogat latest match,vinesh phogat match,vinesh phogat gold,wrestler vinesh phogat,vinesh phogat paris olympics,vinesh phogat news today,vinesh phogat retirement,pm modi on vinesh phogat,vinesh phogat disqualified from olympics,vinesh phogat vs yui susaki,vinesh phogat silver medal, #VineshPhogat, #vinesh, #HaryanaNews, #haryana, #delhi, #delhincr, #Olympics, #olympics2024, #ParisOlympics2024, #ParisOlympics-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: चैंपियन पहलवान विनेश फोगाट को अपने फैन से लगातार प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। ये सिलसिला शनिवार 17 अगस्त को पेरिस से दिल्ली पहुंचने पर भी जारी रहा। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद विनेश के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में फैन द्वारका में उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहे।

Read Also: रेसलर विनेश फोगाट के गांव बलाली में उनके स्वागत के लिए बनाए जा रहे लड्डू और पकौड़े

फैन ने विनेश की हौसला अफजाई की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। विनेश के साथ दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी मौजूद थे। दिल्ली पहुंचने पर विनेश फोगाट की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पेरिस ओलंपिक गेम्स में 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Read Also: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

संयुक्त तौर पर सिल्वर मेडल दिए जाने की कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील करने के बाद विनेश को पेरिस में ही रुकना पड़ा था। हालांकि उनकी अपील को सीएएस ने बुधवार 14 अगस्त को खारिज कर दिया था। हरियाणा के बलाली में विनेश के पैतृक गांव में भी उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *