टीचर के कहने पर साथी छात्रों ने छात्र को थप्पड़ मारा, वीडियो हुआ वायरल

Video Viral- सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल टीचर अपने छात्रों को अल्पसंख्यक समुदाय के एक छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है और समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस घटना की निंदा की है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में एक निजी स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्रों से टीचर तृप्ति त्यागी को असहाय बच्चे को थप्पड़ मारने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है।

घटना का संज्ञान लेते हुए सर्कल ऑफिसर रविशंकर ने कहा, “एक महिला द्वारा अपने घर में एक स्कूल संचालित किया जा रहा है और उसी स्कूल की एक कक्षा का वीडियो है, जिसमें महिला शिक्षिक द्वारा एक बच्चे को उसके स्कूल के दूसरे बच्चे से उसके स्कूल के काम न करने पर पिटवाया जा रहा है और कुछ आपत्तिजनक बातें उस वीडियो में बोली जा रही हैं। इसको संज्ञान में लेते हुए सभी संबंधित से बात की गई है और इसमें तहरीर प्राप्त की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने कहा कि वीडियो में छात्रों के अलावा दो और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक टीचर है जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “दोनों व्यक्तियों और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।”

Read also-जेल से बाहर आए अमरमणि त्रिपाठी,बेटा अमनमणि बोला- 20 साल से कर रहे थे इंतजार

पीड़ित बच्चे की धार्मिक पहचान और उसे थप्पड़ मारने वालों के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने कहा, “अभी हम ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि ये जांच का विषय है। हमारी टीम इसकी जांच करेगी और पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।”

राहुल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक, देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस घटना पर निराशा जताई और कहा, “हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा क्लासरूम, कैसा समाज देना चाहते हैं?” उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जहां चांद पर जाने की तकनीक की बातें हो या नफरत की चहारदीवारी खड़ी करने वाली बातें। विकल्प एकदम स्पष्ट है। नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है।”प्रियंका ने कहा, “हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा- अपने देश के लिए, तरक्की के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *