Jaipur: जयपुर के 2 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, Email में लिखा- तुम सभी मौत के लायक हो

Jaipur: 2 hospitals in Jaipur received bomb threats, written in the email - you all deserve to die

Jaipur: जयपुर में रविवार सुबह 2 निजी अस्पतालों बम से उड़ाने की धमकी  मिली है और यह धमकी शहर के मोनीलेक हॉस्पिटल और सीके बिरला हॉस्पिटल  को Email के द्वारा मिली है और यह सूचना मिलते ही दोनों अस्पतालों में भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया गया है और साथ ही दोनों अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और सर्चिंग अभियान भी यहां जारी है।

Read Also: How Dinosaurs Died: पृथ्वी से डायनासोर का कैसे मिटा नामोनिशान, जानिए पूरी जानकारी ?

इसके साथ ही आपको बता दें कि “अस्पताल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है”, एक ईमेल में दोनों अस्पतालों को भेजा गया है। तुम सभी मौत के लायक हो, अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे, खून हर जगह बहेगा। मेल करने वाले ने खुद को कल्टिस्ट और लक्खा आतंकवादी बताया है। हॉस्पिटल के बाहर धमकी मिलने के बाद बाहर की जगह खाली कर दी गई है। इसके अलावा, सर्चिंग टीम निरंतर बम की तलाश में है।

Read Also: Excess of Salt: अगर आपके शरीर में बढ़ रही नमक की अधिकता, तो दिखने लग जाएंगे ये लक्षण

बता दें कि इससे पहले जयपुर में बदमाशों की ओर से कॉलेज, स्कूलों व एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की कई बार धमकी दी जा चुकी है। जिसे लेकर भी पुलिस की ओर से अब तक मामले की जांच की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *