Traffic Police: दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियम लीग क्रिकेट मैचों के देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी की है। अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 17 अगस्त से 8 सितंबर तक दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का आयोजन हो रहा है, जिसमें पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें 40 मैच खेलेगी। इस दौरान स्टेडियम के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसको देखते हुए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है और भारी वाहनों पर रोक भी लगाई गई है।
Read Also: सावधान! कोरोना के आतंक के बाद अब दस्तक दे रहा है ये नया वायरस Mpox
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने स्टेडियम के आसपास के इलाकों की सड़कों पर आने वाले ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक सड़कों पर डायवर्ट की व्यवस्था की है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 8 सितंबर तक दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसिफ अली रोड़ तक की सड़क को बंद रखा जाएगा। इस सड़क मार्ग पर बस और भारी वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
बता दें, यह प्रतिबंध खास तौर पर क्रिकेट मैच के दौरान शाम साढ़े 4 बजे से रात 12 तक लागू रहेगा। दिल्ली पुलिस (Traffic Police) के मुताबिक, राजघाट से JLN मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट की सड़क पर भी वाहनों की मूवमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित गेट नंबर 1 से 7 तक एंट्री होगी। इस गेट तक लोग बहादुरशाह जफर मार्ग से जा सकेंगे। वहीं, गेट नंबर 8 से 15 तक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए JLN मार्ग से जाना होगा। गेट नंबर 16 से 18 में एंट्री के लिए दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से जा सकेंगे।ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग एवं रिंग रोड़ पर राजघाट से IP फ्लाईओवर तक वाहनों को खड़ा करने पर रोक लगाई गई है। इन सड़कों पर पार्किंग की गई गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा, जिसका पूरा खर्चा वाहन मालिक से वसूला जाएगा।
Read Also: Congress: एक अक्तूबर का दिन वोट की चोट से बदला लेने का दिन-सुरजेवाला
बता दें, अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के अंदर केवल उन्हीं गाड़ियों को एंट्री मिलेगी, जिनके उपर पार्किंग का लेबल लगा होगा और इस लेबल पर गाड़ी का नंबर होगा। बिना लेबल वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा माता सुंदरी रोड़, शांति वन और पावर हाउस रोड़ पर होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
