Air Fare Hike : अगर आप दिवाली, छठ पूजा या ओणम के त्यौहार पर घर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी से अपना टिकट बुक करा लीजिए क्योंकि हवाई यात्रा का किराया तेजी से बढ़ रहा है ।ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के एनालिसिस में पता चला है कि डोमेस्टिक रूट पर दीवाली में वन-वे टिकट के लिए 10-15 फीसदी और केरल के ओणम जैसे शहरों के लिए कुछ फ्लाइट के लिए ग्राहकों को 20-25 फीसदी अधिक किराया अधिक पेय करना होगा। 30 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच दिल्ली-चेन्नई रूट पर नॉन-स्टॉप इकोनॉमी क्लास फ्लाइइट का औसत किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई ।
Read Also: ममता खुद सीएम, गृह और स्वास्थ्य मंत्री हैं तो वे किससे न्याय मांग रही हैं?- बांसुरी स्वराज
उदयपुर में कम हुए फ्लाइट के दाम – इक्सिगो के समूह सह-सीईओ रजनीश कुमार ने कहा कि दीवाली पर फ्लाइट ट्रैवेल की डिमांड बढ़ रही है, जिसके कारण किराया भी पिछले साल की तुलना में अधिक बढ़ोतरी हुई है।दिल्ली-चेन्नई, मुंबई-बेंगलुरु और दिल्ली-हैदराबाद जैसे पॉपुलर रूट पर वन-वे किराया औसतन 4,000-5,000 रुपये के बीच देखा जा रहा है, वहीं मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत 27 फीसदी घटकर 2,508 रुपये हो गई है, वहीं मुंबई-उदयपुर फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत 25 फीसदी गिरकर 4,890 रुपये हो गई है।
Read Also: भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल विंस्टन सलेम ओपन से हुए बाहर
बढ़ रही टिकट की मांग – वहीं कुछ रूटों पर टिकट की कीमतों में करीब छह से 35 फीसदी की गिरावट आई है। ये सभी आंकड़े इस साल छह से पंद्रह सितंबर के बीच डिपार्चर के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए औसत वन-वे किराया हैं। रजनीश कुमार ने कहा, “इस साल ओणम उत्सव के लिए यात्रा की मांग उभरी है, सितंबर के दूसरे सप्ताह में केरल की यात्रा के लिए उड़ान बुकिंग और पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई है। कोचीन, कालीकट और तिरुवनंतपुरम जैसे प्रमुख शहरों के लिए औसत हवाई किराया 20-25 फीसदी तक बढ़ गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter