Nepal Bus Accident : नेपाल में शुक्रवार को हुए बस हादसे में मारे गए 27 भारतीय तीर्थयात्रियों के परिवार इस त्रासदी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।महाराष्ट्र के जलगांव में इस दुख से जूझ रहा एक ऐसा परिवार है, जिसके चार सदस्य इस हादसे में मारे गए हैं।मृतकों के परिजन अभी भी ये मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि उनके अपने अब इस दुनिया में नहीं रहे।
Read also-असम में 14 साल की लड़की से दरिंदगी पर बवाल, सड़कों पर उत्तरी महिलाओं का फूटा गुस्सा
25 भारतीयों की दर्दनाक मौत – बीते शनिवार को वायुसेना का विमान हादसे में जान गंवाने वाले 25 भारतीयों का शव नेपाल से वापस जलगांव लाया। मरने वाले 27 लोग, उन 110 लोगों में से थे, जो महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों से गए थे और नेपाल में दो बसों और एक वैन में सफर कर रहे थे।काठमांडू से लगभग 115 किलोमीटर दूर नेपाल के तनाहुन जिले में शुक्रवार को बस दुर्घटना में उनकी जान चली गई थी।
Read also-Microplastics: आपके ब्रेन में इसने पर्सेंट जमा हो रही प्लास्टिक, नए अध्ययन में हुआ खतरनाक खुलासा
सारिका ने बयां किया दर्द – मृतक की परिजन सारिका ने कहा हमारा पूरा घर उजड़ गया। मेरी चार साल की भांजी भी उसमें खत्म हो गई। वहीं इस दुर्घटना में मारे गए परिजनों ने कहा हमारे परिवरा में से चार लोगों की जान गई है। वो यात्रा करने के लिए 16 से 30 तारीख तक उनका यात्रा का कार्यक्रम था। लेकिन यहां से निकलते समय 23 तारीख को सुबह पोखरा से काठमांडू जाने वाली हमारी बस में हमारे घर के लोग थे, उसमें हमको पता चला कि उस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, तो उसमें हमारे घर से चार लोगों की मौत हो गई है।
परिवार मे मचा कोहराम – मृतक की परिजन प्रियंका ने कहा ये मेरा पूरा परिवार, मेरा भाई, मां, मेरी भाभी, भांजी सब नेपाल में पशुुपतिनाथ के दर्शन के लिए गए थे, अचानक से ये हादसा हुआ। हमको जब पता चला। वहां की जो सरकार है उसने बहुत मदद की।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
