Janmashtami 2024 : जन्माष्टमी पर्व की हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है.लोग कई दिनों पहले ही इस पर्व की तैयारी में लग जाते है. और यह हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह होता है। लोग अपने घरों और मंदिरों को सजाते हैं, व्रत रखते हैं, और रात भर जागरण करते हैं। आपको बता दें कि जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. साल 2024 में 26 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है. (Janmashtami 2024) इस साल 2024 में भगवान श्री कृष्ण का यह 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. भगवान श्री कृष्ण को विष्णु जी का आठवां अवतार माना जाता है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के बाल स्वरुप की आराधना की जाती है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है. इस दिन भक्त पूरे दिन उपवास करते हैं और रात्रि में यानि निशिता काल में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाकर पूजा-अर्चना कर उन्हें 56 भोग लगाते हैं. इसके बाद व्रत का पारण उनके भोग को प्रसाद के रुप में ग्रहण करके किया जाता है.
Read also- Sell Old Phone: चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा, पुराना मोबाइल फोन बेचने से इन बातों का जरुर रखे ध्यान
Read also- Weather News : दिल्ली में झमाझम बरसेंगे मेघ, IMD ने दी चेतावनी
इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त – निशिता पूजा (रात के समय) का समय है- 27 अगस्त को रात 12.01 मिनट से 12.45 मिनट तक. आप इस दौरान 45 मिनट के शुभ मुहूर्त में कान्हा जी की आराधना कर सकते हैं और उनका जन्मोत्सव मना सकते हैं. इस दिन पारण का समय 27 अगस्त को रात 12.45 मिनट पर रहेगा.भारत में कई जगाहों पर पारण निशिता यानी हिंदू मध्यरात्रि के बाद किया जाता है.
जन्माष्टमी 2024 तिथि- कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अष्टमी तिथि कब से कब तक- इस दिन अष्टमी तिथि 26 अगस्त, 2024 को सुबह 03:39 बजे लग जाएगी.और अष्टमी तिथि की समाप्ती 27 अगस्त, 2024 को 02:19 बजे होगी.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter