यूपी का मौसम हुआ सुस्त… चिपचिपी गर्मी से परेशान हुए लोग

weather-update-weather-of-up-became-dull-people-troubled-by-sticky-heat-up-news-weather-in-uttar-pradesh-weather-update-lucknow-news-in-hindi-latest-lucknow-news-in-hindi-lucknow-hindi-samachar, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #WeatherAlert, #UttarPradesh, #UPNews, #lucknow, #lucknowcity, #LatestNews, #IMD, #IMDAlert, #rainydays, #rainyseason, #rainfall-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi, business, general knowledge, hindi news

Weather Update: मानसून जा चुका है लेकिन कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यूपी में फिलहाल मौसम की सक्रियता कम हो गई है, जिसके चले मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 से 3 दिनों में राज्य में बारिश न होने के संभावना जताई है। लेकिन साथ ही मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि आज दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। Weather Update

Read Also: सावधान : Microwave Ovens में पनप रहे हैं ये अनोखे बैक्टीरिया,बरतें सावधानी

कल यानी बृहस्पतिवार 2 अगस्त के मौसम की बात की जाए तो प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश में न होने के कारण लोगों को उमस और चिपचिपी वाली गर्मी को झेलना पड़ा। कल इटावा में दो मिमी बारिश हुई, जबकि अलीगढ़ में 1.2 मिमी बारिश हुई। लेकिन वर्तमान के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि पूरे प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम कमजोर हो सकता है और कम दबाव क्षेत्र अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक जाएगा, इससे बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में भी कमी आएगी। लेकिन दो सितंबर से मानसून फिर से सक्रिय होने के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद है।

Read Also:National Sports Day: 29 अगस्त के दिन ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस ?-जानिए

बृहस्पतिवार 29 अगस्त को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था। बहराइच में 36.4 डिग्री सेल्सियस और बस्ती में 36 डिग्री सेल्सियस था। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस था, मेरठ में 21.2 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 21.2 डिग्री और गाजीपुर में 23 डिग्री सेल्सियस था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *