PM Modi’s Visit Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी की आज 30 अगस्त को महाराष्ट्र के पालघर में लगभग 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही लगभग 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार 29 अगस्त को बयान में ये जानकारी दी।
Read Also: यूपी का मौसम हुआ सुस्त… चिपचिपी गर्मी से परेशान हुए लोग
बता दें, पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वो लगभग 1:30 बजे पालघर के सिडको ग्राउंड में कई विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें वधावन बंदरगाह की आधारशिला प्रमुख है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 76,000 करोड़ रुपये है। पीएमओ ने कहा कि इसका उद्देश्य ग्लोबल लेवल के समुद्री एंट्री गेट बनाना है, जो देश के व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। पालघर जिले के दहानु शहर के पास बना वधावन बंदरगाह भारत में गहरे पानी में बने सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक होगा। ये अंतरराष्ट्रीय समुद्री परिवहन के लिए सीधा संपर्क देगा। ये प्रोजेक्ट समय की बचत करेगा और लागत को भी कम करेगा।
साथ ही ये पोर्ट मॉर्डन टेक्नोलॉजी और बुनियादी ढांचे से लैस होगा और वहां का मैनेजमेंट सिस्टम भी हाइटेक होगा। पीएमओ ने कहा कि बंदरगाह से रोजगार के अहम अवसर पैदा होने, स्थानीय व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलने और एरिया के आर्थिक विकास में मदद की उम्मीद है। वधावन पोर्ट प्रोजेक्ट के बाद, प्रधानमंत्री लगभग 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन पहलों से मत्स्य पालन में पांच लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
Read Also: सावधान : Microwave Ovens में पनप रहे हैं ये अनोखे बैक्टीरिया,बरतें सावधानी
प्रधानमंत्री लगभग 360 करोड़ रुपये की लागत से, मछली पकड़ने वाले जहाजों के लिए संचार, सहायता प्रणाली की भी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 के खास सेशन को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल की ओर से संयुक्त तौर से किया जा रहा है।