केसी त्यागी के इस्तीफे पर Tejashwi Yadav ने कसा तंज, बिहार में गरमाई सियासत

KC Tyagi Resigns:

KC Tyagi Resigns: जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू के वरिष्ठ नेता के. सी. त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हर नेता को किसी न किसी पद की चाह होती है।तेजस्वी ने कहा, “अलग-अलग दल में, कोई इधर जाता है, कोई उधर जाता है। आज कल सबको तो पद चाहिए। MLA, एमपी, एमएलसी, सबको बनना है।

Read also-बहुत जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

विचारधारा से समझौता नहीं किया है-  कुछ न कुछ पद तो लोगों को चाहिए। लेकिन पद जो है वो सीमित है। मान लीजिए 243 सीट है न, कोई भी दल लड़ता है गठबंधन में। मान लो पिछली बार हम 150 लड़े, तो 150 लोगों को ही टिकट न मिलेगा। विचारधारा की राजनीति है वो होनी चाहिए। हम लोग आज तक अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किए हैं। आज तक हम लोगों ने बीजेपी ने हाथ नहीं मिलाया है, आरएसएस से हाथ नहीं मिलाया। हम लोगों को सत्ता रहे या न रहे, हम लोग की जो विचारधारा है उस पर खड़े रहेंगे।”जेडीयू की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि के. सी. त्यागी ने निजी वजहों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है।

Read also-यौन उत्पीड़न के आरोपों से टूटे एक्टर जयसूर्या, चुप्पी तोड़ बोले- ये उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक

जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू के वरिष्ठ नेता के. सी. त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।जेडीयू की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि के. सी. त्यागी ने निजी वजहों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *