इन जगहों से शुरू हुई Air India Express की डेली फ्लाइट, जानें कौन-कौन से शहर हैं लिंक्ड

Air India Express: Daily flights of Air India Express started from these places, know which cities are linked, Air India Express, Air India Express new flight, flight from Agartala, Agartala news, Air India Express new daily flight from Agartala, Air India Express flight from Agartala, Air India Express news, Air India Express Agartala-Guwahati-Delhi-Kolkata flight, aviation news, #airindia, #AirIndiaExpress, #flight, #airport, #Agartala, #agartalatripura, #delhi, #delhincr, #kolkata, #guwahati-youtube-facebook-twitter-amazon-google-business-general knowledge-totaltv live, total news in hindi

Air India Express: राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अगरतला-गुवाहाटी-दिल्ली-कोलकाता रूट पर दैनिक उड़ानें शुरू की हैं। त्रिपुरा और आसपास के राज्यों के लोगों को इस नई फ्लाइट से काफी आसानी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट ने बीते रविवार को अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) एयरपोर्ट से उड़ान भरी। एयरपोर्ट के निदेशक के.सी. मीना ने कहा कि यात्रियों को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता तक सस्ती यात्रा की सुविधा मिलेगी।

Read Also: दिनदहाड़े हरिद्वार के ज्वेलरी शॉप में 5 करोंड़ की लूट, व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस चौथी एयरलाइन बन गई है जो एमबीबी एयरपोर्ट से उड़ान भरती है। अकासा एयर, इंडिगो और एयर इंडिया अन्य तीन एयरलाइन हैं। त्रिपुरा सरकार एमबीबी हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाने के लिए दबाव डाल रही है। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब ने नागरिक उड्डयन मंत्री (किंजरापु राम मोहन नायडू) से एमबीबी हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मांग की।

Deeb ने बताया कि 4 जनवरी 2022 को एमबीबी हवाई अड्डे के 500 करोड़ रुपये के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। खबर है कि त्रिपुरा सरकार ने एएआई को अगरतला-चटगांव (बांग्लादेश) मार्ग पर विमान संचालन शुरू करने के लिए 18.85 करोड़ रुपये दिए हैं। व्यस्त समय के दौरान हवाई अड्डा 1,000 घरेलू यात्रियों और 200 विदेशी यात्रियों को संभाल सकता है। AAI के सूत्रों ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं, गुवाहाटी में प्रसिद्ध गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डा और इम्फाल में बीर टिकेंद्रजीत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा।

Read Also: दिल्ली-NCR का मौसम होने वाला है सुहाना, IMD ने किया येलो अलर्ट जारी

AAI के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल एमबीबी हवाई अड्डे से प्रतिदिन 16 फ्लाइट्स चलती हैं, जो 4,000 से अधिक यात्री ले जाती हैं। केंद्र सरकार ने जुलाई 2018 में इस हवाई अड्डे को महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के नाम पर रखा, जो पहले सिंगरबिल हवाई अड्डे था, ये राज्य की राजधानी से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। 30,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में निर्मित नया टर्मिनल भवन व्यस्त समय में घरेलू और विदेशी यात्रियों को संभालने के लिए बनाया गया है। तत्कालीन त्रिपुरा राजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर ने 1942 में भूमि दान करके इस हवाई अड्डे को बनवाया ता, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रॉयल एयर फोर्स के लिए एक तकनीकी बेस था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *