आगरा में एकजुट हुए जूता व्यापारी, सरकार से कर रहे GST में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग

Uttar Pradesh Businessmen: Shoe traders united in Agra, demanding the government to withdraw the increase in GST. Agra News, Shoe traders in Agra, Shoe industry of Agra, General meeting of shoe manufacturers, Shoe industry of Agra, Shoe traders of 26 provinces united in Agra News, #UttarPradesh, #UttarPradeshNews, #UPNews, #agra, #shoes, #shoesbusiness, #business, #BusinessSuccess, #Businessman, #businessmanagement-youtube-facebook-twitter-amazon-google-business-general knowledge-totaltv live, total news in hindi, uttar pradesh news in hindi

UP Bsinessmen: उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता व्यापारियों ने सोमवार यानी की 2 सितंबर को 12 फीसदी जीएसटी वापस लेने की मांग की। उनका तर्क है कि उत्पादन लागत बढ़ने से बिक्री में कमी आई है। इससे छोटे व्यापारियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, जो पहले से ही जीएसटी बढ़ने से परेशान हैं।

Read Also: सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश, तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी के लिए लागू करें प्रावधान

आगरा में जूता उद्योग से करीब तीन लाख लोग जुड़े हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग पर विचार करेगी और जीएसटी दरों में कमी करेगी। जीएसटी काउंसिल ने जनवरी 2022 में एक हजार से कम कीमत वाले फुटवियर पर जीएसटी पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया था।

Read Also: गिरने वाला है तापमान! झमाझम बारिश से मिलेगी लोगों को राहत

व्यापारियों का कहना है कि हम सरकार से अनुरोध करना चाहते हैं कि जो जीएसटी पर पांच प्रतिशत से 12 प्रतिशत किया गया है, उसको वापस पांच प्रतिशत पर लाया जाए, जिससे गरीब जनता का, व्यापारियों का और सरकार का तीनों का भला होगा। सरकार का जीएसटी बढ़ेगा, व्यापारियों की सेल बढ़ेगी और जनता को सस्ते दर पर जूते मिलेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *