राशन वितरण में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई- CM खट्टर

पंचकूला में अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल मौजूद रहे तो वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी जुड़े।

अन्नपूर्णा उत्सव के तहत हरियाणा में गरीबों को दीवाली तक राशन दिया जाएगा। दीवाली तक प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 7 अगस्त को शुरू किया था अन्नपूर्णा उत्सव उसके बाद से ही देश के कई राज्‍यों में गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है जो दीवाली तक मिलेगा।

 

Read Also कटरा और मेरठ में भूकंप के झटके

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के अलावा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया मौजूद रहे।


कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने कहा कि देश का कोई गरीब आने के अभाव में ना रहे, दो लाख लोगों को योजना का लाभ मिला है। इसके साथ ही गरीबों को भरपेट खाना देने के लिए कैंटीन बनाई है और कोविड-19 लोगों की मदद के लिए भी योजना बनाई गई है। हमने राशन वितरण में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है और 9 लाख 20 हज़ार गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए हैं।

अन्नपूर्णा उत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधन में कहा कि सरकारी सक्रियता से कोरोना वायरस पर लगाम लगाई गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना गरीबों के लिए मददगार है। गरीबों को लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है और गरीबों को छठ पर्व तक लाभ दिया जाएगालोगों की जिंदगी बचाना सरकार की प्राथमिकता रही है। हरियाणा कृषि उत्पादन में 15 फ़ीसदी का हिस्सेदार है लिहाजा हरियाणा का सयोग देश में काफी ज्यादा हैहरियाणा की जमीन किसान, जवान और पहलवान पैदा करती हैओलंपिक में 16 मेडल लाने वाले भी हरियाणवी काफी आगे हैंहरियाणा की गिनती देश के समृद्ध राज्यों में होती है। बीजेपी पर राजनाथ सिंह ने कहा कि BJP आंखों में धूल झोंक कर वोट नहीं लेती, हमारी सरकार ने जनहित से जुड़े वादे पूरे किए है। वन नेशनवन राशन कार्ड के तहत हरियाणा में राशन दिया जा रहा है और डबल इंजन की सरकार से जनता को लाभ मिल रहा है1 साल में 17000 गरीब परिवारों ने लाभ प्राप्त किया है। पुरानी नीतियों के चलते कृषि घाटे का सौदा बन गई थी लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को कहीं भी फसल बेचने की आजादी दी और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार में भ्रष्टाचार समाप्त किया है और अब किसानों के खाते में सीधे ₹6000 दिए जा रहे हैं

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *