Read also-बंगाल में सियासत तेज, RG Kar मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर ED ने की छापेमारी
यूपी सरकार ने जारी किया अलर्ट- बच्चे की मां जनक दुलारी ने बताया कि उनका बेटा घर में सो रहा था, उसी वक्त भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर वे दौड़कर उसके पास पहुंची तो देखा कि वो खून से लथपथ था।उत्तर प्रदेश सरकार ने बहराइच में चल रहे मानव-भेड़िया संघर्ष के बीच इसे ‘वन्यजीव आपदा’ प्रभावित इलाका घोषित कर दिया है।बहराइच के जंगल में आदमखोर भेड़िये को मारने के लिए नौ शूटरों की टीम तैनात की गई है।
Read also-सावधान: समुद्र के अंदर जमा हो रहा है चांदी का भंडार, समुद्र जीवों के लिए बना खतरा
पांच साल की बच्ची बनी शिकार- उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये के हमले में सोमवार रात पांच साल की बच्ची घायल हो गई है।घटना जिले के हरदी इलाके की बताई जा रही है। बच्ची परिवार के साथ सो रही थी, तभी भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चिल्लाने पर बाकी लोग जाग गए और भेड़िया भाग गया।बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
200 पुलिस को किया तैनात- बहराईच में इन दिनों वन विभाग की 16 टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। लाउड स्पीकर से जागते रहो का शोर दूर-दूर तक सुनाई देता है। 200 पुलिस व पीएसी के जवान निगरानी में लगाए गए हैं। ग्रामीण टोलियां बनाकर घूमते नजर आते हैं।
