सलमान-आमिर खान, सचिन, करीना से सुनील शेट्टी तक, अंबानी के गणेश उत्सव में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे

Ganesh Utsav 2024:

Ganesh Utsav 2024: मुंबई के राजनेता, बिसनेसमेन, खेल जगत से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक – गणेश उत्सव के लिए शनिवार शाम इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी के घर पर पहुंचे।सलमान खान, करीना कपूर खान सैफ अली खान, अनन्या पांडे, सुनील शेट्टी, बोमन ईरानी, सचिन तेंदुलकर से लेकर कई सितारों ने शिरकत की।

धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव – सात सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी शुरू हुई। शनिवार से गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। गणेशोत्सव 10 दिन का पर्व है। इसकी शुरूआत गणेश चतुर्थी से होती है और समापन अनंत चतुर्दशी तिथि को होती है।

Read Also: Uttar Pradesh: CM योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार 

बाजारों में दिखी रौनक- मुंबई के झावेरी बाजार में शनिवार से शुरू होने वाले दस दिनों के गणेश चतुर्थी उत्सव के कारण काफी चकाचौंध है।इस बाजार में चांदी से गणेश की मूर्तियां, आभूषण और सजावटी सामान बनते हैं।बाजार में चांदी से बने हुए भगवान गणेश की पसंदीदा मिठाई मोदक और उनके वाहन चूहे भी मिलते हैं।यहां के दुकानदारों का कहना है कि लोग इस दौरान भगवान गणेश से जुड़े चांदी के सिक्के भी खरीदते हैं।

मुंबई का झावेरी बाज़ार आभूषण की दुकानों के लिए फेमस है। त्योहारों, शादियों और दूसरे समारोहों के दौरान गहनों की खरीदारी के लिए न केवल मुंबई बल्कि बाहर से भी लोग आते हैं।

Read Also: पुरुषों के जैवलिन थ्रो एफ41 में नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदला

देश में गणेश पर्व की धूम- हर साल गणेश उत्सव धूमधाम से देशभर मे मनाया जाता है। गणेश उत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से प्रारंभ होता है और 10 दिनों तक चलता है। उत्सव के पहले दिन भगवान गणेश की स्थापना लोग अपने घरों में करते हैं और अंतिम दिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *