केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, सूबे में गरमाई सियासत

Manohar Lal Khattar on Congress : 

Manohar Lal Khattar on Congress :  केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि जिस दिन से हरियाणा का गठन हुआ है, राज्य के लोग राज्य में उसी पार्टी को चुनते हैं जो केंद्र में शासन कर रही है।खट्टर असंध विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार योगेन्द्र राणा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।असंध विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के राणा का मुकाबला एएपी के अमनदीप सिंह जुंडला और कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी से है।

Read also-कांग्रेस नेता Pawan Khera ने PM मोदी पर की टिप्पणी, कहा- BJP ने पूरे देश का ‘तालिबानीकरण’किया

करप्शन को खत्म करना-  मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री: कांग्रेस जो है ये हार की तरफ आगे बढ़ रही है। इनके सांझे में मत आना कि इनकी अगली हमारी सरकार बनेगी। जनता केंद्र में अपनी सरकार चुनती है. जब से हरियाणा का गठन हुआ है, राज्य की जनता उसी पार्टी को चुनती है जो केंद्र में शासन कर रही है।तीन सी खत्म करने की बात मैंने कही थी। पहला-करप्शन को खत्म करना, दूसरा-क्राइम कोे खत्म करना और तीसरा-कास्ट बेस राजनीति से दूर रहना। जाति आधारित राजनीति नहीं करनी है।”

Read also-Motion sickness: अगर आप भी है मोशन सिकनेस से परेशान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

5 अक्टूबर को होगा मतदान  – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक के बाद राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की।विधानसभा भंग करने का फैसला संवैधानिक संकट से बचने के लिए लिया गया है, क्योंकि सदन की कार्यवाही के बिना छह महीने की अवधि 12 सितंबर को समाप्त होने वाली थी।90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *