Sri Lanka’s New Prime Minister: श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का भारत से पुराना नाता है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की थी।मंगलवार को श्रीलंका के 16वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने वाली 54 साल की हरिनी ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की थी।उन्हें श्रीलंका का प्रधानमंत्री बनाने की खबर ने उनके साथ पढ़े कई स्टूडेंट के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।
Read also-कृषि कानून की वजह से हरियाणा में BJP सरकार का कोई चांस नहीं है – भूपेश बघेल
अंजू श्रीवास्तव ने जाहिर की खुशी- हरिनी अमरसूर्या साल 2000 में सिरीमावो भंडारनायके के बाद पीएम बनने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने 1991 से 1994 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र से ग्रेजुएशन किया था।हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने हरिनी के पीएम बनने पर खुशी जाहिर की है।राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने अमरसूर्या को श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
हरिनी की कैबिनेट में तीन और सदस्यों को नियुक्त किया गया है।हरिनी अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य और इन्वेस्टमेंट मंत्रालय दिया गया है।
Read also-हरियाणा में राहुल गांधी भरेंगे चुनावी हुंकार, 26 सितंबर को करनाल और हिसार में करेंगे रैली
अनुरा कुमारा दिसानायके ने सोमवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।56 साल के दिसानायके को राष्ट्रपति सचिवालय में मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने शपथ दिलाई।दिसानायके श्रीलंका के पहले वामपंथी राष्ट्रपति हैं।मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी की इकाई नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेता दिसानायके ने शनिवार को श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को हराया।
