Delhi News: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के रंगपुरी में एक शख्स ने अपनी चार बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पड़ोसियों और मकान मालिक से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
Read Also: Congress manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
बता दें कि Delhi में शुक्रवार की सुबह करीब सवा दस बजे पुलिस ने किराये के फ्लैट से सभी के शवों को बरामद किया। पुलिस के अनुसार, पिता कारपेंटर का काम करता था। उसकी पहचान हीरालाल के रूप में हुई है। उसकी पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। वे कैंसर से पीड़ित थी। पत्नी की मौत के बाद हीरालाल परेशान रहता था।
Read Also: चिरंजीव राव के समर्थन में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे रेवाड़ी, गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे
इसके साथ ही आपके बता दें कि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 24 सितंबर को परिवार को आखिरी बार देखा गया था। उसके बाद से फ्लैट का दरवाजा बंद था। पुलिस को मौके से जहरीले पादर्थ के पाउच मिले हैं।
फ्लैट के केयरटेकर ने पुलिस को सूचित किया, जिसने आकर अंदर से बंद दरवाजा खोला। फ्लैट में दो कमरे हैं। पहले कमरे में ही एक पुरुष मृत पड़ा मिला जबकि दूसरे कमरे में चार महिलाएं मृत पाई गईं। मृतकों की पहचान हीरालाल शर्मा (46) पुत्र मरई लाल शर्मा, नीतू (26), निक्की (24), नीरू (23) और निधि (20) के रूप में हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
