Haryana Politics: हरियाणा में कल 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी, चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।हरियाणा के सभी 90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कल 5 अक्टूबर को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।राज्य में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।चुनावी मैदान में कुल 1031 उम्मीदवार हैं, जिनमें 101 महिलाएं हैं।हरियाणा चुनाव में दो करोड़ से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं।इनमे 8,821 मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक है।सुरक्षा के मद्देनजर आज शाम राज्य की सीमाएं सील कर दी जाएगी।
Read also-Haryana Election : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को होने वाले 15वीं हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव-2024 में प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं। चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो। राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक पहचान पत्र में से कोई भी पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।
Read Also: मैरिटल रेप को अपराध मानने के पक्ष में नहीं केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट से कहा- ये कानूनी नहीं सामाजिक मुद्दा
इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र शामिल हैं।हरियाणा में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनज़र अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter