Haryana Assembly Elections: HLP उम्मीदवार गोपाल गोयल कांडा ने सिरसा में डाला वोट

Haryana Assembly Elections: 

Haryana Assembly Elections: हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के विधायक और उम्मीदवार गोपाल गोयल कांडा ने शनिवार को सिरसा में वोट डाला।मौजूदा विधायक को सिरसा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शानिवार को वोटिंग जारी है।राज्य की सभी 90 सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है और नतीजों का ऐलान आठ अक्टूबर को होगा।

Read also-हरियाणा विधानसभा चुनाव: सुरजेवाला ने कैथल में वोट डाला

गोपाल गोयल कांडा, एचएलपी उम्मीदवार: धर्मनगरी सिरसा की जनता बहुत उतावली है। सिरसा में एकतरफा जीत करने के लिए संत, महात्माओं और डेरो की भूमि है सिरसा गुरुद्वारों की नगरी है। यहां के लोगों को शांति प्रिय माहौल चाहिए। इस धर्म नगरी में विकास की गंगा जो बह रही है वो और भी तेज गति से बहे। इसका मेरा पूरा प्रयास और इसमें सारे सिरसा के मेरे मां, बहन भाई सब मेरे साथ और सभी से निवेदन है कि सब घरों से निकलें और एकतरफा इस जीत को और भी बड़ी करें ताकि जो हमारा लक्ष्य है वो हम पूरा कर पाए।”

Read also-Haryana Election: कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने भरी जीत की हुंकार, हरियाणा चुनाव पर दिया बड़ा बयान

हरियाणा में मतदान हुआ संपन्न-  हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को शाम पांच बजे तक 61 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई।सत्तारूढ़ बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की कोशिश में है।अधिकारियों ने बताया कि एकाध घटना को छोड़कर वोटिंग सही से चल रही है।चुनाव मैदान में उतरे टॉप लीडरों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी के अनिल विज और ओपी धनखड़, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगट, आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *