हार के बाद निशाने पर कांग्रेस पार्टी, इन पार्टियों ने लिया आड़े हाथों

Haryana News: Congress party on target after the defeat, these parties took the blame, Haryana election, congress defeat, aap vs congress, india block, Haryana news, aap, sp candidate list, election news, Haryana Assembly Election, Congress, Aam Aadmi Party, #haryana, #haryanaelection2024, #Election2024, #Congress, #CongressParty, #BJPGovernment, #spcondidate, #Politics, #INDIAAlliance, #assemblyelections2024, #AapParty

Haryana News: हरियाणा में बीजेपी की कांग्रेस के खिलाफ सीधी हार के बाद इंडिया ब्लॉक के कई सहयोगी दलों ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है। हरियाणा में कांग्रेस की कई सीटों पर हार की वजह बनी आम आदमी पार्टी ने आज एक तरफा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। AAP पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि हम दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेंगे। एक तरफ ओवर कॉन्फिडेंट कांग्रेस है तो दूसरी तरफ अहंकारी बीजेपी है। हमने पिछले 10 सालों में दिल्ली में जो विकास का कामकाज किया है उसके आधार पर चुनाव लड़ेंगे।

Read Also: केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण फैसलों को दी मंजूरी, अश्विनी वैष्णव ने लिया अहम निर्णय

वहीं हरियाणा के नतीजे आने के अगले ही दिन आज समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव को लेकर अपने पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। समाजवादी पार्टी का ऐलान तब सामने आया है जब गठबंधन को लेकर उसकी कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है। इधर शिवसेना उद्धव ने सामना में लिखा है कि हरियाणा की हार से महाराष्ट्र कांग्रेस को भी सीख लेने की जरूरत है। शिवसेना उद्धव ने कहा है कि कांग्रेस ने हरियाणा में आप या अन्य दलों से गठबंधन नहीं किया, जिसके चलते उसे हार का सामना करना पड़ा। शिवसेना उद्धव ने तंज कसते हुए कहा है कि  कांग्रेस को पता है कि जीत को हार में कैसे बदलना है। शिवसेना उद्धव ने सीधे तौर पर कहा कि हरियाणा की हार कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस और राज्य नेतृत्व के अहंकार का नतीजा है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव नतीजों पर शिवसेना उद्धव नेता संजय राउत ने बयान भी दिया। संजय राउत ने कहा कि दोनों राज्यों का अपना-अपना महत्व है लेकिन बीजेपी के लिए जम्मू-कश्मीर का महत्व सबसे ज्यादा रहा, जहां से उन्होंने धारा 370 हटाई वहां वे हार गए। संजय राउत ने आगे कहा कि हरियाणा में INDIA गठबंधन नहीं बन पाया क्योंकि कांग्रेस को लगता था कि वे अपनी ताकत पर जीत जाएंगे तो सत्ता में कोई और भागीदार नहीं चाहिए। कांग्रेस के नेता हुड्डा जी को लगा की वे ही जीतेंगे। मैं मानता हूं कि बीजेपी ने जो चुनाव लड़ा है वो बहुत ही बेहतरीन तरीके से लड़ा है। संजय राउत ने कहा कि हारी हुई बाजी बीजेपी ने जीत ली है ये मानना पड़ेगा और कांग्रेस तो जीत रही थी।

Read Also: कांग्रेस ने उठाए विधानसभा के नतीजों पर सवाल, राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात

दूसरी ओर CPI महासचिव डी. राजा ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में फिर से सरकार बनाने में सफल रही है। इसका कारण था कि INDIA गठबंधन सही से सीटों का बटवारा नहीं कर पाया। एक साथ कैंपेन नहीं हुआ अगर ऐसा होता तो हरियाणा में नतीजे अलग होते। बहरहाल हरियाणा की हार के बाद इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल कांग्रेस पर हमलावर है। ऐसे में आने वाले झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक में बड़ी दरार देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *