PM Modi bilateral Sonexay Siphandone : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वियनतियाने में लाओ पीडीआर के पीएम सोनेक्से सिफांडोन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।पीएम मोदी 21वें आसियान-भारत समिट में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर लाओस की राजधानी में हैं।
Read Also: केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण फैसलों को दी मंजूरी, अश्विनी वैष्णव ने लिया अहम निर्णय
पीएम मोदी ने कही ये बात- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी ने आसियान के साथ उसके संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है।लाओस के विएंतियान में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और आसियान ग्लोबल साउथ के साथ-साथ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र में भागीदार थे।
Read Also: कांग्रेस ने उठाए विधानसभा के नतीजों पर सवाल, राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात
21वीं सदी एक एशियाई सदी- उन्होंने कहा कि भारत-आसियान मित्रता, कॉर्डिनेशन, संवाद और सहयोग ऐसे समय में खास तौर से अहम है जब दुनिया संघर्ष और तनाव का सामना कर रही है। पीएम ने कहा, “मेरा मानना है कि 21वीं सदी एक एशियाई सदी- भारत और आसियान देशों की सदी है।”लाओस की दो दिन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी 19वें इस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले मोदी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की।इस दौरान मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की।आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर लाओस की राजधानी में हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter