हड़ताल का पहला सप्ताह पूरा… 2 और डॉक्टर हुए आमरण अनशन में शामिल

West Bengal: First week of strike completed... 2 more doctors join fast unto death, kolkata-general,Kolkata RG case, Kolkata news today,,West Bengal news, Doctors strike, West bengal, Hunger strike, Kolkata RG Kar Hospital, West bengal hospitals, #kolkata, #kolkatanews, #rgkarmedicalcollege, #WestBengal, #WestBengalNews, #MamataBanerjee, #doctor, #HungerStation, #strike, #hospital, #hospitality

West Bengal: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर को लेकर हत्या सहित दूसरी मांग को लेकर जारी पिछले सात दिनों से आमरण अनशन पर बैठे छह जूनियर डॉक्टरों में दो और जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। वे आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर को लेकर न्याय सहित दूसरे मुद्दों पर एक्शन की मांग कर रहे हैं।

Read Also: हॉन्गकॉन्ग क्रिकेट सिक्सेस में भारत की कप्तानी करेंगे रॉबिन उथप्पा

बता दें, रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान के परिछोय पांडा और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की अलोलिका घोरुई शनिवार को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके साथ ही राज्य भर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे डॉक्टरों की कुल संख्या 10 हो गई है। अनशन पर बैठे डॉक्टरों की हालत और खराब हो गई है। उनके साथी डॉक्टरों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में “गिरावट” आ रही है। वे पांच अक्टूबर से ही भूख हड़ताल पर हैं।

इस बीच, आरजी कर अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो की हालत “गंभीर लेकिन स्थिर” बनी हुई है। 6 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन अनशन में शामिल हुए महतो की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुवार को आरजी कर अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में दो अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके परिवार के सदस्यों पर दबाव डाल रही है कि वे उन्हें भूख हड़ताल से वापस लेने के लिए राजी करें। कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्निग्धा हाजरा और नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के आलोक वर्मा ने बताया कि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों से अनशन खत्म करने के लिए कहने के लिए फोन आ रहे हैं।

Read Also: बलात्कार मामले में एक्टर सिद्दीकी से SIT ने फिर की पूछताछ

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में गुरुवार रात को बांकुरा में हाजरा के घर पुलिस जाती दिखाई दे रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार को, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से स्थिति बिगड़ने से पहले हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि अगर प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को कोई नुकसान पहुंचता है तो वे देश भर में “मेडिकल सर्विस पूरी तरह बंद” कर देंगे। डॉक्टर अपने मारे गए साथी के लिए न्याय, स्वास्थ्य सचिव एन. एस. निगम को तत्काल हटाने, अस्पतालों के लिए केंद्रीकृत रेफरल सिस्टम की स्थापना, अस्पतालों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और खाली पदों को तेजी से भरने की मांग कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *