दिल्ली कंझावला मामला हुआ गरम, पीड़िता के परिवार ने दिल्ली पुलिस की जांच पर उठाये सवाल

Delhi Sultanpuri Accident, दिल्ली कंझावला मामला हुआ गरम, पीड़िता के परिवार ...

राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच एक कार सवारों द्वारा 20 वर्षीय लड़की को करीब 12 किलोमीटरतक घसीटने का मामला टूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राजनितिक गलियारा गरमा गया है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है। राजधानी में इतनी बड़ी घटना हो गयी जिससे दिल्ली पुलिस के नए साल की तैयारियों को लेकर की गयी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिया है। वहीं पीड़िता के परिजनों ने इस घटना को मर्डर बताया और जबकि पुलिस इसे एक्सीडेंट बता रही है। वहीं इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को गंभीरता से जाँच करने को कहा है। इस मामले पर CM अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है।

बता दें की 31 दिसम्बर को दिल्ली के कंझावला इलाके में कार सवार युवकों ने एक 20 वर्षीय युवती को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा, पुलिस के मुताबिक मौके पर ही लड़की की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार आकर लिया है। जिन्हे आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार किमी तक युवती कार में फंसी रही। घसीटे जाने की वजह से युवती की पीठ और सिर की हड्डियां बुरी तरह से घिस गईं। मांस निकल गया। और दोनों पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो चूका था। लड़की की मौत बहुत दर्नाक तरीके से हुई है। उसके शरीर से कपड़े तक उतर चुके थे यहां तक की जब लड़की की बॉडी पुलिस को बरामद हुई तो वह बिलकुल नग्न अवस्था में थी।

इस घटना के बाद सुल्तानपूरी में लोगों विरोध करना शुरू करना दिया है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम करने के लिए तीन सदस्यीय बोर्ड बनाया गया है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी। वहीं आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। और आरोपियों का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है की उस समय वो नशे में थे की नहीं।

वहीं इस मामले पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक घटना है। कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मैं अपील करता हूं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। आप विधायक और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान भी पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंची। और कहा की आरोपी BJP कार्यकर्ता हैं। इन्हें पुलिस बचा रही है। पुलिस BJP के दबाव में काम कर रही है। ये क्या तरीका है। परिवार को लड़की का शव क्यों नहीं दिखाया जा रहा।’ उधर, जब राखी लड़की की मां से मिलने पहुंची तो परिवार वालों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और तोड़फोड़ की।

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूँ। पूरा सच सामने आना चाहिए।

वहीं पीड़िता का परिवार वालों का कहना है की लड़की घर से बहु सरे कपड़े पहन कर निकली थी ऐसा कैसे हो सकता है की उसके शरीर पर एक भी कपड़ा न मिले जरूर उसके साथ रेप हुआ और हम चाहते है की इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो और हमे न्याय मिले। वहीं पीड़िता की मां का कहना है की युवती की मां ने कहा- मेरी बेटी मेरे लिए सब कुछ थी। वह कल पंजाबी बाग में काम करने गई थी। वह शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से निकली और कहा कि वह रात 10 बजे तक लौट आएगी। मुझे सुबह उसकी दुर्घटना के बारे में बताया गया था लेकिन अब तक मैंने उसका शव नहीं देखा।

Read more: नोटबंदी के फैसले पर ‘सुप्रीम कोर्ट’ की मुहर, सरकार को मिली क्लीन चिट

वहीं पुलिस का इस मामले पर कहना है की हमें एक कॉल आयी थी जिसमें बताया गया था की एक कार से किसी की बॉडी लटकी हुई है। फिर पुलिस वैरिफिकेशन के बाद कार का नंबर निकला गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये पईरा मामला एक्सीडेंट है बॉडी पूरी तरह क्षत विक्षत हो चुकी है। रेप की बात अभी तक सामने नहीं आयी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हम कुछ कह सकते हैं।

इस घटना के बाद दिल्ली सुल्तानपुरी इलाके में विरोध प्रदर्शन जारी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के घर के बाहर प्रदर्शन किया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने पानी का इस्तेमाल किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *