Dussehra: राष्ट्रपति मुर्मू संग PM मोदी दशहरा समारोह में हुए शामिल

Delhi Dussehra: PM Modi along with President Murmu participated in Dussehra celebrations. Breaking news, Draupadi Murmu, Dussehra, Ravana Dahan, PM Modi, Happy Dussehra, Dussehra Celebration, Delhi Ravana Dahan, Breaking news, Draupadi Murmu, Dussehra, Ravana Dahan, PM Modi, Happy Dussehra, Dussehra Utsav, Delhi Ravana Dahan, #dussehra, #dussehraspecial, #delhi, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister, #DropadiMurmu

Delhi Dussehra: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के लाल किले में माधव दास पार्क में श्री धार्मिक लीला समिति की ओर से आयोजित दशहरा कार्यक्रम में पहुंचे। राष्ट्रपति मुर्मू ने भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकारों के माथे पर तिलक लगाया।

Read Also: रात में नहाना हो सकता है खतरनाक! एक्सपर्ट्स ने किया खुलासा

श्री धार्मिक लीला समिति के आयोजकों ने दशहरा कार्यक्रम में राष्ट्रपति को “त्रिशूल” और प्रधानमंत्री को “गदा” भेंट की। उन्हें “शक्ति और सुशासन” के प्रतीक के रूप में धनुष और बाण भी भेंट किए गए। राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने भगवान राम के हाथों रावण के अंत को दर्शाने वाली रामलीला का मंचन देखा। राम और रावण की सेनाओं के बीच युद्ध के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रावण दहन’ करने के लिए पुतले पर बाण चलाया। इसके बाद भीड़ की जोरदार जयजयकार के बीच रावण, उसके बेटे मेघनाद और भाई कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *