लोकसभा अध्यक्ष की अगुवाई में राज्यसभा उपसभापति और संसद सदस्य और लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव जिनेवा (आईपीयू) में लेंगे हिस्सा

लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला 13-17 अक्तूबर 2024 तक जिनेवा में आयोजित की जा रही 149वीं अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) सभा में संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। शिष्टमंडल में राज्य सभा के उपसभापति, हरिवंश; सांसद, भर्तृहरि महताब, अनुराग सिंह ठाकुर, राजीव शुक्ला, विष्णु दयाल राम, श्रीमती अपराजिता सारंगी, डॉ. सस्मित पात्रा, श्रीमती ममता मोहंता के साथ लोक सभा के महासचिव, उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के  महासचिव, पी.सी. मोदी शामिल हैं।

Read Also: पतले होने की चाह में करते हैं ये काम तो सावधान… हो सकता है बारी नुकसान

ओम  बिरला ” शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग” विषय पर सभा को संबोधित करेंगे। ओम बिरला अंतर संसदीय संघ में निर्णय लेने वाले उच्चतम निकाय, अंतर संसदीय संघ की शासी परिषद की बैठकों में भी भाग लेंगे। भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य इस सम्मेलन के दौरान आईपीयू की कार्यकारी समिति, चार स्थायी समितियों की बैठकों के साथ ही इसके कार्य सत्रों और  विभिन्न अन्य बैठकों में भाग लेंगे। ओम बिरला सभा में भाग लेने के साथ ही अन्य संसदों के समकक्ष पीठासीन अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। इसके अलावा ओम बिरला 14 अक्तूबर 2024 को जिनेवा में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करेंगे। आईपीयू में 180 सदस्य संसद और 15 सहयोगी सदस्य हैं। सदस्यों में चीन, भारत और इंडोनेशिया जैसे बड़े देशों के साथ-साथ काबो वर्डे, सैन मैरिनो और पलाऊ जैसे छोटे देशों की संसदें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *