Punjab Drug News : पंजाब पुलिस ने रविवार को फिरोजपुर से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से 100 ग्राम हेरोइन, 5 अवैध हथियार और 26 जिंदा गोलियां भी बरामद की गईं।
Read also-ट्रेन हादसे की शिकार हुई बागमती एक्सप्रेस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
26 जिंदा गोला बारूद बरामद- एसपी सौम्या मिश्रा ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी और बताया कि, “हमने नशीले पदार्थों के खिलाफ एंटी ड्रग्स स्ट्राइक शुरू की है, इस पहल के तहत, हमने फिरोजपुर में छापा मारा और 100 ग्राम हेरोइन और 5 अवैध हथियारों के साथ दो को गिरफ्तार किया। तीन 32 बोर और दो 3 बोर के हैं। 26 जिंदा गोला बारूद के साथ बंदूकें बरामद की गईं। आरोपियों की पहचान सागर और मणि के रूप में की गई है। दोनों का आपराधिक इतिहास है।”
Read also-बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भावुक हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार, पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
सौम्या मिश्रा, एसएसपी- हमने नशीले पदार्थों के खिलाफ एंटी ड्रग्स स्ट्राइक शुरू की है, इसी पहल के तहत हमने फिरोजपुर में छापेमारी कर 100 ग्राम हेरोइन और 5 अवैध हथियारों के साथ दो को गिरफ्तार किया है। तीन 32 बोर और दो 3 बोर बंदूकों के साथ 26 जिंदा गोला बारूद बरामद किए गए है। आरोपियों की पहचान सागर और मणि के रूप में हुई है। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter