कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी तट के पास बृहस्पतिवार को एक तेल टैंकर में आग लग गई जिससे चालक दल का एक सदस्य लापता हो गया वहीं एक अन्य कर्मी घायल हो गया।
टैंकर पर चालक दल के 23 सदस्य थे, प्रवक्ता कैप्टन इंदिका सिल्वा ने बताया कि आग ‘न्यू डायमंड’ टैंकर के इंजन रूम में लगी और फिर फैल गई।
Also Read सुरक्षा परिषद में फिर हारा Pakistan, 2 भारतीयों को आतंकवादी घोषित कराने की मांग खारिज
टैंकर कुवैत से कच्चे तेल लेकर भारत जा रहा था, नौसेना ने टैंकर की मदद के लिए चार पोत भेजे। सिल्वा ने कहा कि जब तक पोत वहां पहुंचते, चालक दल के 19 सदस्य जीवन बचाने वाली नौकाओं में सवार हो गए थे।
उन्होंने कहा कि जब नौसेना के पोतों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तो कप्तान और दो अन्य सदस्यों ने भी टैंकर को छोड़ दिया। एक सदस्य लापता है। पनामा में पंजीकृत टैंकर में जब आग लगी, वह उस समय श्रीलंका के पूर्व में करीब 38 समुद्री मील दूर था।
Also Read कोरोना काल में वेनिस में इस तरह हो रहा फिल्म फेस्टिवल
श्रीलंका के प्रवक्ता कमांडर रंजीत राजपक्षे ने बताया कि श्रीलंका के पूर्वी तट से करीब 20 नॉटिकल माइल दूर VLCC में आग लगी थी। शुरू में सूत्रों ने बताया था कि आग श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आसपास लगी है।
श्रीलंका के मरीन प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कहा है कि वह तेल को समुद्र में फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएगा। शिप पर 2,70,000 टन तेल था जो करीब 20 लाख बैरल के करीब होता है।
सूत्रों ने बताया कि यह आग भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.45 पर लगी। आग लगने की वजह से क्रू के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

