भारत के सख्त रुख के बाद कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से वो हिचकेंगे नहीं। मगर हमने भारत के साथ संबंधों में तनाव पैदा करने का विकल्प नहीं चुना है।
Read Also: श्रीलंका से रिहा किए गए 51 भारतीय मछुआरे सुरक्षित चेन्नई पहुंचे, सांसद ने किया स्वागत
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से वो हिचकेंगे नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा उनके देश ने भारत के साथ संबंधों में कड़वाहट पैदा करने का विकल्प नहीं चुना है। कनाडा के PM का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनके ही एक बयान से भारत और कनाडा के संबंधों में खटास आ गई है।
दरअसल, ट्रूडो ने आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में भारत के राजदूत संजय कुमार वर्मा समेत कई भारतीय अधिकारियों का नाम लिया था जिस पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है। यह घटनाक्रम लगभग उसी समय हुआ जब भारत ने दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग के छह सदस्यों को निष्कासित करने की घोषणा की।
ट्रूडो ने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण लोकतंत्र है। यह एक ऐसा देश है जिसके साथ हमारे लोगों के बीच गहरे ऐतिहासिक, व्यापारिक संबंध हैं। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा समय है जब भूराजनीति के आसपास अस्थिरता का मतलब है कि लोकतंत्रों को एक साथ रहना होगा।”
Read Also: Delhi-NCR में गिरने लगा तापमान, ठंड की आहट शुरू, यूपी-बिहार में भी बदला मौसम का मिजाज
गौरतलब है, भारत सरकार ने कनाडा सरकार के रवैये को देखते हुए सख्त रुख अपना लिया है। भारत ने बीती रात कनाडा के 6 राजनयिकों को भारत से निष्कासित करने की घोषणा करते हुए 19 अक्टूबर तक देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter