Delhi Weather : कहीं बारिश का तांडव तो कहीं गुलाबी ठंड का आगाज, जानिए आज कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi Weather weather today, delhi ncr weather today, weather forecast, temperature today, mumbai weather today, up weather today rain, uttarakhand weather today update, weather today update, weather today news"

Delhi Weather : दिल्ली – एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. इन दिनों अब सुबह -शाम हल्की ठंड का अहसास होने लग गया है. हालंकि दिन में धूप की वजह से गर्मी रहती है. मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे दिल्ली में तापमान और कम होगा। हालांकि अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आज दिल्ली एनसीआर में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ना शुरू हो गया है। प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में ग्रैप-1 भी लागू कर दिया गया है.Delhi Weather 

Read also- BJP ने मंगवाए विदेश से नशीले पदार्थ, युवा कांग्रेस चलाएगी ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान

राजस्थान में बारिश के आसार – राजस्थान में बीते चौबीस घंटे के दौरान कई जगह हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई। IMD के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी दर्ज की गयी जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। आईएमडी के अनुसार आज भी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

Read also- बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा सस्पेंड, वेस्टइंडीज के फिल सिमंस संभालेंगे कमान

आंध्र प्रदेश  समेंत इन राज्यों  मे भारी बारिश का अलर्ट- मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मौसम प्रणाली के दबाव में तब्दील होने और उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के किनारों की ओर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी, एलुरु, कृष्णा और एनटीआर जिलों के कुछ हिस्सों भारी बारिश के आसार हैं। वहीं गुंटूर, बापटला, पालनाडु, प्रकाशम, नेल्लोर, नंदयाला, अन्नामय्या, चित्तूर, तिरुपति और कुरनूल जिलों के भारी बारिश होने की आसार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *