Delhi: Pollution : राष्ट्रीय राजधानी शुक्रवार को भी प्रदूषण की चपेट में रही और वायु गुणवत्ता खराब ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 रहा।प्रदूषण के लेवल पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव करते देखा गया।
दिल्ली में फिर बढ़ा AQI- अगर एक्यूआई जीरो से 50 के बीच है तो एक्यूआई ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 एक्यूआई होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो उस इलाके का एक्यूआई ‘खराब’ माना जाता है. अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।
Read also-प्रेमी शादी से मुकरा तो लड़की ने गुस्से में आकर खुद को लगाई आग
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के फेज वन के तहत सख्त कदम उठाए हैं।भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे ह्यूमिडिटी 91 प्रतिशत थी।मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
Read also-खरगे और राहुल ने वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि मंदिर में की पूजा-अर्चना
यमुना फिर हुई मैली- दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ यमुना में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। यमुना में झाग प्रदूषण की गवाही दे रहा है। शुक्रवार को यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता दिखा।कारखानों से निकलने वाले कचरे और इसमें छोड़े जा रहे सीवेज की वजह से यमुना के पानी में दुर्गंध बनी रहती है।इसके अलावा, नदी में जहरीले झाग और प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ रही है। इससे आसपास के इलाकों में फसलों और पानी की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है।
