45 iPhone 16 लेकर आ रहे थे भारत, IGI एयरपोर्ट पर 2 यात्री अरेस्ट

iPhone 16 Seize: 45 were bringing iPhone 16 to India, 2 passengers arrested at IGI Airport, delhi airport, Customs Seizure, 45 iPhone 16, Delhi Airport, IGI Airport, Smuggling Attempt, Washington to Delhi fligt, Air India AI 104, #igiairport, #airport, #DelhiAirport, #iphone, #iphone16, #iphone16pro, #smuggling, #flight, #Washington, #HongKong, #customseizure, #policeman, #DelhiPolice, #america-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi, crime news in hindi

iPhone 16 Seize: दिल्ली एयरपोर्ट पर 45 iPhone 16 जब्त किए गए हैं, जो दो यात्री अमेरिका और हांगकांग से अपने सामान के बीच में छुपाकर ला रहे थे। अक्सर लोग बाहर से तस्करी कर भारत में आने का प्रयास करते हैं लेकिन एयरपोर्ट पर ही उनकी कोशिश नाकाम हो जाती है। ये पहला मामला नहीं है जब एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करों को पकड़ा है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले देखे गए हैं।

Read Also: सावधान! फर्जी लोन के जरिए हो सकती है लाखों की ठगी…

बता दें, अमेरिका और हांगकांग से 45 iPhone 16 की तस्करी कर भारत आ रहे दो तस्करों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। तलाशी में वाशिंगटन से आए एक शख्स के सामान से 37 iPhone 16 तो हांगकांग से आए दूसरे शख्स के सामान से 8 iPhone 16 बरामद किया गया। जिसकी किमत लगभग 44 लाख रुपए है। इससे पहले भी एसी महीने की शुरुआत में कस्टम विभाग ने 5 यात्रियों से 42 iPhone 16 Pro Max पकड़ा था।

Read Also: Delhi: AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, 18 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे

बता दें, भारत में iPhone 16 पिछले में महीने में लांच हुई, जिसकी डिमांड भी खूब बढ़ रही है। तस्कर इसी का फायदा उठाने के लिए iPhone 16 की तस्करी कर रहे हैं लेकिन कस्टन विभाग की सर्तकता के आगे उसकी कोशिशों पर पानी फिर जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *