दिवाली से पहले बिगड़ी राजधानी की हवा, कई इलाकों में AQI 300 के पार

Delhi: Before Diwali, the air of the capital deteriorated, AQI crossed 300 in many areas. Delhi air pollution, air quality management, air pollution, Delhi, AQI today, Delhi-NCR AQI, air quality, pollution update, vayu gunvatta, Delhi Air Quality, aaj ka Aqi, AQI today, pollution ka condition, delhi AQI, AQI today , pollution, air, #delhi, #DelhiNews, #pollution, #airquality, #AQI, #DelhiWeather

Delhi: दिल्ली और एनसीआर में बुधवार यानी की आज (23 अक्टूबर) की सुबह स्मॉग की मोटी परत छाई रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स 363 के साथ ‘बहुत खराब’ स्तर पर रहा। वहीं कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर’ कैटेगरी में देखने को मिला।

Read Also: CAQM: बिना जुर्माने वाले कानून ‘दंतहीन’, प्रदूषण पर सख्त SC  ने लगाई केंद्र को फटकार

जहांगीरपुरी में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 418, जबकि विवेक विहार में ये 407 और आनंद विहार में 402 रहा। सुबह नौ बजे सोनिया विहार में एक्यूआई 398 पर ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब था वहीं वजीरपुर में ये 396 दर्ज किया गया। कुल मिलाकर सुबह नौ बजे शहर का औसमन एक्यूआई 363 था। शहर पर स्मॉग की मोटी परत छाने से ज्यादातर मौसम निगरानी स्टेशन रेड जोन में दिखाई दे रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कलर के हिसाब से अलर्ट जारी कर लोगों को आगाह कर रहा है।

Read Also: Wayanad में नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी रहे मौजूद

मौजूदा वक्त में शहर प्रदूषण रोकने के लिए ग्रैप टू लागू कर दिया गया है। अगर इससे प्रदूषण कम करने में कामयाबी नहीं मिलती है तो स्कूलों को बंद करने जैसे उपाय लागू किए जा सकते हैं। दिल्ली और इससे सटा इलाका पिछले आठ दिनों से लगातार बेहद खराब हवा को झेल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *