केरल की वायनाड सीट पर हो रहे उप-चुनाव के लिए यूडीएफ प्रत्याशी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने इससे पहले कालपेट्टा में भव्य रोड शो और एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रॉबर्ट वाड्रा और कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read Also: Maharashtra: अजित पवार की NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट
आपको बता दें, प्रियंका गांधी मंगलवार रात अपनी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा, अपने बच्चों और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ वायनाड पहुंचीं। जहां बुधवार को प्रियंका ने अपने भाई एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कालपेट्टा में भव्य रोड शो किया। रोड शो में संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (UDF) के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग एकत्र हुए। इस उप-चुनाव के जरिए प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं।
रोड शो के दौरान प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, भाई राहुल, कांग्रेस और आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। यूडीएफ कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने प्रियंका और राहुल गांधी की तस्वीरों, पार्टी के रंगों वाले गुब्बारों से के साथ ढोल बजाकर उनका स्वागत किया।
रोड शो करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर प्रियंका गांधी ने कहा कि, “जब मैं 17 साल की थी, तब मैंने पहली बार 1989 में अपने पिता के लिए प्रचार किया था। अब 35 साल हो गए हैं, मैंने अपनी मां, अपने भाई और अपने कई सहयोगियों के लिए विभिन्न चुनावों में प्रचार किया है। लेकिन यह पहली बार है जब मैं अपने लिए प्रचार कर रही हूं। मैं कांग्रेस अध्यक्ष @kharge जी की बहुत आभारी हूं। मुझे यूडीएफ उम्मीदवार बनने का विशेषाधिकार देने के लिए और मेरे परिवार को वायनाड से उम्मीदवार बनने के लिए समर्थन देने के लिए धन्यवाद। यदि आप मुझे मौका देंगे तो आपका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
Read Also: CAQM: बिना जुर्माने वाले कानून ‘दंतहीन’, प्रदूषण पर सख्त SC ने लगाई केंद्र को फटकार
गौरतलब है, लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से जीत दर्ज की थी। जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय सीट रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी। वायनाड लोकसभा सीट पर उप-चुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
