Second Test Match: पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन बड़े बदलाव किए हैं। मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव इस मैच को नहीं खेल पाएगें उन्हें बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल वापस आए हैं। रणजी ट्रॉफी में वाशिंगटन सुंदर की हालिया अच्छी फॉर्म ने उन्हें तीन साल बाद टेस्ट टीम में जगह दिलाई।
Read Also: दीपावली से पहले उत्तराखंड वन विभाग ने उल्लुओं के शिकार पर लगाई रोक, जारी किया अलर्ट
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों का नाम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह।
Read Also: Focus on India: जर्मनी सरकार ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए उठाया बड़ा कदम
वहीं पर न्यूजीलैंड टीम के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों में टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के शामिल है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

