100 किलो से ज्यादा गैर-दस्तावेजी सोना बरामद, ऑपरेशन जारी

Crime News: More than 100 kg of undocumented gold recovered in Thrissur, operation continues, GST department seized 120 kg gold in Kerala, Kerala GST team raid, GST team raid in Thrissur Kerala, Torre del Oro mission in Kerala, Kerala GST department, GST department raid in Kerala, 120 kg gold seized in Thrissur, #GST, #kerala, #thrissurkaran, #CrimeNews

Crime News: त्रिशूर में केरल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विभाग ने सोने के गहने बनाने वालों के पास से 100 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया है। इस सोने का कोई हिसाब नहीं था। त्रिशूर सोने के कारोबार के लिए मशहूर है। ऑपरेशन का नाम ‘टोर्रे डेल ओरो’ था। इसे राज्य में अपनी तरह का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है। Crime News:

Read Also: पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से हॉकी को हटाने का किया विरोेध

बुधवार 23 अक्टूबर की शाम को शुरू हुआ ऑपरेशन गुरुवार को भी जारी रहा। ऑपरेशन को 700 से ज्यादा अधिकारियों ने अंजाम दिया। उन्होंने जिले भर में करीब 78 जगहों की पड़ताल की। इनमें गहने बनाने के कारखानों से लेकर ज्वैलर्स के घर तक शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गैर-दस्तावेजी सोना के अलावा, बिलिंग और टैक्स से जुड़ी अनियमितताएं भी देखने को मिलीं।

Read Also: शरद पवार गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार से मांगा जवाब

ये ऑपरेशन जीएसटी के स्पेशल कमिश्नर अब्राहम रेन एस. की अगुवाई में चलाया गया। ऑपरेशन की गोपनीयता के लिए राज्य भर के अधिकारियों को ट्रेनिंग के बहाने त्रिशूर बुलाया गया। उन्हें “स्टडी टूर” लिखे बैनरों वाले बसों पर अलग-अलग जगह भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *