शानदार सड़कों और हाईवे से तरक्की की राह पर निकला गोवा

Goa's Progress: Goa is on the path of progress with excellent roads and highways,

Goa’s Progress: अच्छी सड़कों और राजमार्गों से किसी भी राज्य की तरक्की का रास्ता निकलता है। इनसे राज्य का आर्थिक विकास तो होता ही है, आसान आवाजाही से लोग आपस में जुड़ते भी हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अगुवाई में गोवा सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर तेजी से काम कर रही है। राज्य सरकार 279.38 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने में लगी है। इससे ना केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि कनेक्टिविटी बेहतर होने से राज्य आर्थिक विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ेगा।

Read Also: 100 किलो से ज्यादा गैर-दस्तावेजी सोना बरामद, ऑपरेशन जारी

गोवा में सड़क, हाइवे और पुलों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। सरकार 123.88 किलोमीटर लंबे मुंबई-कन्याकुमारी कॉरिडोर और 67.92 किलोमीटर लंबे हैदराबाद-पणजी कॉरिडोर पर खास ध्यान दे रही है। इसके अलावा मोरमुगाओ बंदरगाह को राज्य के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली 37.5 किलोमीटर लंबी लिंक सड़क और मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली 6.58 किलोमीटर लंबी सड़क सरकार की अहम परियोजनाएं हैं। गोवा सरकार ने कई जरूरी प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं। इसमें 2,500 करोड़ रुपये की लागत से बना नया जुआरी ब्रिज भी शामिल है। ये देश का दूसरा सबसे लंबा और सबसे चौड़ा केबल स्टेड पुल है वहीं अटल सेतु को करीब 900 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

Read Also: जानिए! अहोई अष्टमी का व्रत एक खास अहमियत क्यों रखता है ?

गोवा में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की वजह से यात्रियों का सफर करना अब आसान हो गया है। यात्री अब कम समय में लंबा सफर कर सकते हैं। मडगांव से पणजी जाने वाले यात्रियों को पहले करीब दो घंटे लगते थे, लेकिन अब ये सफर महज 40 मिनट में पूरा हो जाता है। पूरे गोवा में यात्री ऐसी अत्याधुनिक सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इससे लोगों के साथ राज्य भी तरक्की की राह पर चल निकला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *