West Bangel की तरफ बढ़ा चक्रवाती तूफान दाना, CM ममता ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

Cyclonic Storm Dana: 

Cyclonic Storm Dana:  चक्रवाती तूफान दाना का पश्चिम बंगाल पर भी असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इससे निपटने के लिए की जा रही तैयारियों पर नजर रखने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देर रात तक सचिवालय नबन्ना में मौजूद रहीं।मुख्यमंत्री ममता ने हालात का जायजा लिया और पूरे राज्य में की गई तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिेए।

Read Also: PM मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, पूंजी कोष और रेलवे से जुड़े अहम प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

लोगों की सुरक्षित जगह भेजा गया-  प्रशासन ने हालात पर नजर रखने और कार्रवाई करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन ने चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर राज्य के निचले इलाकों में रहने वाले साढ़े तीन लाख लोगों की पहचान की है और उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।ममता ने लोगों से एहतियाती कदम उठाने और प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की।

दहशत न फैलाने की अपील की- उन्होंने लोगों से चक्रवात को लेकर अफवाह न फैलाने और दहशत न फैलाने की भी अपील की।सीएम ममता ने कहा कि निगरानी और सूचना साझा करने के लिए 24 घंटे और सातों दिन काम करने वाली हेल्पलाइन और कुछ संबंधित फोन नंबर चालू किए गए हैं।उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों और कोलकाता में बारिश शुरू हो चुकी है। तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और एनडीआरएफ की टीमों को इमरजेंसी के हालात में तैयार रहने को कहा गया है।

Read Also: मीटिंग में नहीं पहुंची माधवी पुरी बुच, BJP ने लगाया राजनीतिक कैलेंडर चलाने का आरोप

रेल यातायात बंद – एहतियात के तौर पर हवाई और रेल यातायात को बंद कर दिया गया है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात शुक्रवार तड़के पड़ोसी ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच लैंडफॉल कर सकता है।उसके मुताबिक लैंडफॉल प्रॉसेस के दौरान हवा की अधिकतम रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की आशंका है।चक्रवात की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *