PM मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, पूंजी कोष और रेलवे से जुड़े अहम प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

Central Cabinet: Central Cabinet meeting held under the chairmanship of PM Modi, approval given to important projects related to capital fund and railways,

Central Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट ने स्पेस सेक्टर में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए पूंजी कोष को मंजूरी दे दी है। इनके लिए एक हजार करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाया जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा।

Read Also: शानदार सड़कों और हाईवे से तरक्की की राह पर निकला गोवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी अमरावती को जोड़ने के लिए 2,245 करोड़ रुपये के निवेश से नयी रेल लाइन को मंजूरी दी है।इस रेल परियोजना के तहत अमरावती के लिए एक रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है। इसके लिए कृष्णा नदी पर 3.2 किमी लंबा नया रेलवे पुल बनाया जाएगा। यह अमरावती को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और नागपुर से जोड़ेगा।

वहीं उत्तर बिहार को उत्तर पूर्वी राज्यों से जोड़ने के लिए नरकटियागंज – रक्सौल – सीतामढ़ी- दरभंगा और सीतामढी – मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा।करीब 4553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को विशेष फायदा होगा। वही केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार से सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच नई रेल लाइन बिछाये जाने को भी मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन नेपाल सीमा के आसपास होगी।इससे उत्तर बिहार मिथिलांचल पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण मुजफ्फरपुर जैसे शहर जुड़ेंगे बुद्ध सर्किट पूरा कर होगा।

Read Also: मीटिंग में नहीं पहुंची माधवी पुरी बुच, BJP ने लगाया राजनीतिक कैलेंडर चलाने का आरोप

इसके अलावा छठ और दीपावली के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान क‍िया गया है।इससे छठ पूजा के ल‍िए बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।केंद्र सरकार ने दीपावली और छठ के ल‍िए 7 हजार ट्रेन चलाने का फैसला ल‍िया है। केंद्रीय रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी हैं कि विशेष ट्रेनों के संचालन से रोज दो लाख यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *