साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रमनदीप और यश दयाल का डेब्यू

Cricket News: Indian team announced for South Africa tour, debut of Ramandeep and Yash Dayal, #INDvsSA, #t20cricket, #T20WorldCup, #cricket, #cricketlovers, #South, #southafrican, #Suraya, #Ramandeep, #VijayKumar, #sports, #SportsNews, ind vs sa t20 , india announced t20 series vs south africa , suraya kumar yadav , team india announced t20 series vs south africa , yash dayal , ramandeep singh , vijaykumar Vyshak , India vs South Africa , Indian T20 team announced ind vs sa t20 , india announced t20 series vs south africa , suraya kumar yadav , team india announced t20 series vs south africa , yash dayal , ramandeep singh , vijaykumar Vyshak , India vs South Africa , Indian T20 team announced

Cricket News: बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का ऐलान किया है। टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। टीम इंडिया के स्क्वाड में तीन नए खिलाड़ी को भी मौका मिला है, रमनदीप सिंह, विजयकुमार विशक और यश दयाल का नाम शामिल है।

Read Also: फरार मिस्ट्री गर्ल का गिरफ्तार, बर्गर किंग हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी

साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय टीम चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत आठ नवंबर से होनी और सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है।सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *