Sanjay Raut on BJP: शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई ज्यादा रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को फिर से रेलवे की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से 25 से ज्यादा रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए मची भगदड़ में नौ लोग घायल हो गए।घटना सुबह 5.56 बजे बांद्रा टर्मिनल के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई।बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए भीड़ थी।
Read also-Mann Ki Baat का 115वां एपिसोड, जेपी नड्डा समेत तमाम BJP नेताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम
देश में बढ़ी रेल दुर्घटना- संजय राउत, सांसद, शिवसेना (उद्धव गुट): जब से मोदी जी की तीसरी सरकार आई है और रेलवे मंत्री महाशय को फिर एक बार जिम्मा सौंपा हैं। पूरे देश में 25 से ऊपर रेलवे एक्सीडेंट हो लगए और सैकड़ों लोग मर गए और घायल हो गए।सबसे ज्यादा जो यात्री हैं मुबई में हर दिन प्रवास करते हैं। अब देखिए क्या हालत है। अब बुलेट ट्रेन की बात करते हो मेट्रो की बात करते हो। लेकिन जमीन की हकीकत क्या है आपने देखा होगा।”
Read also-थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ’78वें इन्फैंट्री दिवस’ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सांसद संजय राउत ने दिया बड़ा बयान- शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में सेंचुरी लगाएगी।मीडिया रिपोर्टों में एमवीए के किसी भी नेता की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई कि 288 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 105, शिवसेना (उद्धव गुट) 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) 84 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटें गठबंधन में शामिल छोटे दलों को दी जाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
