Noida Lotus Banquet Hall Fire : उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-74 के पास अंडर कंस्ट्रक्शन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार देर रात भयानक आग लग गई। इसमें एक इलैक्ट्रीशियन की मौत हो गई है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बैंक्वेट हॉल बड़ा होने की वजह आग पर काबू पाने में वक्त लग गया.
Read also –Health News: मोटापे से हैं परेशान! इन खास ड्रिंक्स का सेवन करके कहे बाय
घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।बैंक्वेट हॉल का ज्यादातर हिस्सा जल चुका है, जिससे काफी नुकसान हुआ है। अभी पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और पता चला है इसमें एक परविंदर नामक इलेक्ट्रीशियन था उसकी जलने से मौत हो गई है
Read also- दिवाली पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को PM देंगे खास तोहफा, इन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
नोएडा DCP राम बदन सिंह ने बताया कि लोटस ग्रैंड्योर नामक एक बड़ा शादी घर है इसमें रात लगभग साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी। 10 मिनट के अंदर तीन 40 पर तुरंत फायर की गाड़ियां लगभग 16 गाड़ियां बुलाई गईं। काफी बड़ा स्ट्रक्चर है अंदर कंस्ट्रक्शन भी था और आग बुझाने में काफी टाइम लग गया। अभी पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है…………….Noida Lotus Banquet Hall Fire