सुकमा में नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों पर किया हमला, साथ ही छीने हथियार

नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में रविवार को साप्ताहिक बाजार में आम नागरिकों की वेशभूषा में आए नक्सलियों ने धारदार हथियारों से छत्तीसगढ़ पुलिस के दो कांस्टेबलों पर हमला कर दिया।इस हमले में दोनों जवान घायल हो गए।

Read Also: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीति तेज, BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को लिया आड़े हाथों

अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद नक्सलियों ने दोनों पुलिसकर्मियों की सर्विस राइफलें भी छीन लीं।
घटना उस समय हुई, जब पुलिस जगरगुंडा गांव में बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की एक छोटी ‘एक्शन टीम’ ने अचानक दो कांस्टेबलों, करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और उनकी इंसास राइफलें भी लूटकर भाग गए। उन्होंने यह भी बताया कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

Read Also: India vs New Zealand: न्यूजीलैंड से व्हाइट वॉश के बाद भारतीय फैंस के लटके चेहरे, बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया

अधिकारी ने बताया कि जगरगुंडा थाने में तैनात दोनों घायल कांस्टेबलों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया और राज्य की राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।सुकमा सहित 7 जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सलियों ने पहले भी कई बार आम नागरिकों की वेशभूषा में आकर साप्ताहिक बाजारों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *