मानसून के दिनों में रखें अपने वाहन का ख्याल,जानिए आसान टिप्स और ट्रिक्स

(अजय पाल) – मानसून ने देश भर में दस्तक दे दी है। मानसून के आने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली वहीं मानसून  इलेक्ट्रिक वाहन व बाइक व स्कूटर मालिकों के लिए चुनौतियां लेकर  भी आया। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों  को विभिन्न  मौसम की परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया जाता है। ऐसे में आपको बरसात के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है।
शेड वाली जगह पर पार्क करे – बारिश के मौसम में वाहन को सुरक्षित रखने के लिए जहां तक संभव हो इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर को शेड वाली या ढकी हुई जगह पर पार्किंग करे।
वाटर प्रूफ कवर खरीदें – स्कूटर बाइक या Actva को धूप व बारिश से बचने के लिए हाई क्वालिटी का वाटर प्रूफ कवर खरीदे। यह कवर बारिश से बचाव करते है बैटरी व मोटर इंजन जैसे पार्टश को पानी जाने से रोकते है।
कोटिग्श लगाए –वाहनों में पानी को घुसने व नमी से बचाव के लिए आप मॉम या सिलिकॉन आधारित कोटिग्श करा सकते है। यह कोटिंग स्कूटर या बाईक की बाडी या फ्रेम पर होती है।

Read also-डूबे मकान, आफत में जान… यमुना में रिकॉर्ड उफान से डरावने हालात …देखे बाढ़ की भयावह तस्वीरें

वाहन को साफ व सूखा रखे – मानसून के मौसम में बाइक या स्कूटर को नियमित तौर पर  सफाई करना जरूरी है।बरसात के मौसम में अक्सर  अलग अलग  पार्ट्स पर कीचड़ ,गंदगी जमा हो जाता है। बाइक को साफ करने के बाद मुलायम कपडा व स्पंज का  इस्तेमाल करे।
सर्विस और मेंटेनेंस – वाहन की समय समय पर चेकिंग व रेगुलर सर्विस कराए। खासकर मानसून के मौसम में। अगर आप समय  पर बाइक या स्कूटर की सर्विस कराते रहते है तब आपका वाहन सही माइलेज देगा। खराब रहने के चांसेस कम रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *