HiLo Open: बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ को डेनमार्क से मिली हार, टूटा खिताब जीतने का सपना

HiLo Open:

HiLo Open: भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ को रविवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड ने हाइलो ओपन 2024 के फाइनल में 10-21, 15-21 से हराया।23 साल की भारतीय खिलाड़ी 43 मिनट में मैच हार गईं।शुरुआती गेम में ब्लिचफेल्ट ने मालविका की गलतियों का फायदा उठाया और लगातार आठ अंक हासिल करते हुए 17-10 की बढ़त बनाकर गेम आसानी से जीत लिया।

Read also-CM सैनी ने जनता की समस्याएं सुनकर हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधि मंडल से की मुलाकात और फिर कही ये बात

मालविका का ऐसा रहा प्ररदर्शन-मालविका ने दूसरे गेम में वापसी की और 11-8 से आगे हो गईं। लेकिन ब्लिचफेल्ट शक्तिशाली क्रॉस-कोर्ट स्मैश से 12-12 की बराबरी पर पहुंच गईं। फिर लगातार पांच अंक हासिल करके खिताब हासिल किया।मालविका का ये दूसरा मेजर फाइनल था। इससे पहले वो 2022 में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल के खिताबी दौर में पहुंची थीं जहां उन्हें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने हराया था।मालविका ने सितंबर में चीन ओपन सुपर 100 के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने से पहले शुरुआती दौर में पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को शिकस्त देकर सुर्खियां बटोरीं थी।

Read also- US Election: अमेरिका में बजा चुनावी बिगुल, कमला हैरिस बनेंगी पहली महिला राष्ट्रपति या ट्रंप मोरेंगे बाज़ी ?

डेनमार्क से मिली हार-  आपको बता दें कि मालविका बंसोड़, जिन्हें इस टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त थी, उन्होंने अपने महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क की जूली डावल जैकोबसेन को सीधे गेम में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।मालविका इस साल अपने बेहतरीन फॉर्म में थीं। उन्होंने फरवरी में अजरबैजान इंटरनेशनल का खिताब जीता था और जून में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *