Ferozepur Stubble burning: पंजाब में फिरोजपुर-फाजिल्का हाइवे पर यात्रियों को पराली की वजह से दिक्कत हुई। दरअसल पराली से उठने वाले धुएं के गुबार ने कुछ वक्त के लिए सड़क के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था।फिरोजपुर जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक पराली जलाने के 497 मामले सामने आए हैं। पराली जलाने के मामलों में लोगों से 5.8 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला जा चुका है, लेकिन फिर भी पराली जलाई जा रही हैं।
Read also- सरकारी अस्पताल में अस्थमा मरीजों की संख्या हुई दोगुनी, डॉक्टरों ने वायु प्रदूषण को बताया जिम्मेदार
हालांकि, प्रशासन का दावा है कि पिछले साल की तुलना में पराली जलाने के मामलों में काफी कमी आई है।जिला प्रशासन ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है। प्रशासन ने किसानों को मशीनरी और दूसरे उपकरण देने का भी वादा किया है जिससे वे कम लागत में पराली का निपटान कर सकेंगे।
पूर्ण सिंह, निवासी- किसानों को सरकार की दी गई सलाह का पालन करना चाहिए और सरकार को भी किसानों की मदद करनी चाहिए। उन्हें किसानों को मशीनरी उपलब्ध करानी चाहिए। पराली प्रबंधन की लागत बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सड़क पर चलने वाली गाड़ीयों लिए हालत काफी खतरनाक है, क्योंकि धुएं की वजह से दुर्घटनाएं हो सकती हैं।”
Read also- यूपी उप-चुनाव में AAP ने दिया सपा को समर्थन, राज्य सभा सांसद संजय ने कही ये बात
गुरबख्श सिंह, निवासी- हालत सच में खराब है, प्रदूषण (धुएं) की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। ये सभी के लिए हानिकारक है और इससे प्रदूषण फैल रहा है। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, ध्यान नहीं दे रहा है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App